वॉट्सऐप पर भी मिलेगा लोन, मेसेजिंग ऐप ने तैयार किया प्लान, जानें- कैसे उठाया जा सकता है सुविधा का लाभ
व़ॉट्सऐप पर मेसेज करने के अलावा अब आप जल्दी ही लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। मेसेजिंग ऐप ने पेमेंट सर्विस शुरू करने के बाद लोन देने की सुविधा लॉन्च करने की भी बात कही है। मेसेजिंग ऐप का कहना है कि वह खुद बैंकिंग बिजनेस में नहीं उतर सकता है। इसलिए बैंकों से साझेदारी करके वह इस काम को करेगा। बता दें कि वॉट्सऐप के पेमेंट सर्विस शुरू करने के प्रस्ताव को भी अब तक केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिल सकी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने कंपनी ने जो मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन सौंपा है, उसमें यह बात कही गई है। वॉट्सऐप के रेगुलेटरी डॉक्युमेंट्स में यह बात की गई है, जो बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के जरिए सामने आए हैं।
बता दें कि वॉट्सऐप को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में सरकार की ओर से उसके पेमेंट बिजनेस शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी फेसबुक ने हाल ही में देश के दिग्गज रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस जियो में 43,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। माना जा रहा है कि इसके जरिए एक तरफ रिलायंस को अपना कर्ज उतारने में मदद मिलेगी तो दूसरी तरफ फेसबुक भारत के रिटेल बिजनेस और पेमेंट सर्विसेज के कारोबार में एंट्री कर पाएगा। फिलहाल रिलायंस रिटेल और वॉट्सऐप ने साथ मिलकर काम करना भी शुरू कर दिया है।
from Employment News Hindi, सरकारी नौकरी, Private Jobs in India News, Sarkari Jobs, Govt Jobs Notifications https://ift.tt/2W19DRW
via IFTTT
Comments
Post a Comment